Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शादी के दूसरे दिन नगदी और आभूषण लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन

शादी के दूसरे दिन नगदी और आभूषण लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नई नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन ही पति समेत ससुरालीजनों को नशीला दूध पिला कर घर में रखी नगदी, आभूषण और बाइक लेकर अपने साथ आए तथाकथित भाई के साथ फुर्र हो गई। सुबह अद्र्व बेहोशी की हालत में पडोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। घटना की जानकारी होते ही गांव में लुटेरी दुल्हन की चर्चा जोरों पर है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी राकेश (25) पुत्र राजाराम की बुआ की बेटी की पड़ोसिन ने एक लड़की से शादी कराने के लिए कहा। जसवंत नगर की पूजा नाम की लड़की को दिखाया तो राकेश का परिवार शादी के लिए तैयार हो गया। 17 नवंबर को उसायनी स्थित मां वैष्णोदेवी धाम पर शादी की रस्म अदा की गई। शुक्रवार को राकेश ने घर पर आकर शादी की रस्में अदा कीं। शनिवार को कंगन की रस्म हुई। रविवार को उसकी पत्नी का तथाकथित भाई घर पहुंच गया। उसी दिन नई नवेली दुल्हन ने घर में खाना बनाया और सभी परिवारीजनों को खिलाया। इसके बाद रात में सोते समय सभी को दूध बना कर दिया। दूध पीने के बाद सभी लोग सो गए। रात में लुटेरी दुल्हन और उसका तथाकथित भाई घर में रखी नगदी, आभूषण और मोटर साइकिल लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह सात बजे के करीब जब राकेश उठा तो उसके सिर में दर्द था। उसने देखा तो उसकी वृद्ध मां कंठश्री और पिता राजाराम अचेतावस्था में। उसकी पत्नी और उसका भाई गायब थे। घर की अलमारी और बक्शा खुले पड़े थे। घर में खड़ी बाइक भी गायब थी। उसे मजारा समझते देर नहीं लगी। जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और सभी को अद्र्व बेहोशी की हालत में अस्पताल लाए। इस संबंध में राकेश ने बताया कि लुटेरी दुल्हन उसके यहां से 80 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण और मोटर साइकिल लेकर अपने तथाकथित भाई के साथ फुर्र हो गई। पीड़ित परिवार के साथ थाने पहुंचा और तहरीर दी।