Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशाला का हुआ भूमि पूजन

गौशाला का हुआ भूमि पूजन

गौशाला के लिए भूमि पूजन करते नगर विधायक मनीष असीजा साथ में मेयर नूतन राठौर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर से बाहर जलेसर रोड पर मंगलवार को कान्हा गौशाला का भूमि पूजन किया गया। जिसमें नगर विधायम मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर, कैबिनेट मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधू बघेल के साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेन्द, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवाल, गौ-सम्बर्धन प्रांत नेता रमाकान्त उपाध्याय, सेविका समिति की अधिकारी नीताकांत उपाध्याय मौजूद रहे।
गौशाला पूजन विधि-विधान के साथ किया गया। सभी अतिथियों ने हवन कुण्ड में आहूती देने के बाद विधि विधान से पूजन किया। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ योगी के गायों के लिए गौशाला निर्माण करने के लिए योजना चालू की है। प्रत्येक जनपद में कान्हा गौशला होगी जिसमें आवारा खुली घुमने वाली गायों को रखा जायेगा। इस की लागात लगभग एक करोड से अधिक की होगी। वही नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा जब से देश में भाजपा की सरकार आयी योगी जी ने सरकार आते ही गायों को सुरक्षित रखने के लिए गौशालाओं को निर्माण कराने की मुहिम छेड दी। जिससे गायों को समय से भोजन मिल सके, बाजारों में घूमने वाली गाय को कोई पकडकर उनका हनन न कर सके। इस कान्हा गौशाला में घूमने वाली गायों गौवंशों को रखा जायेगा। इस मौके पर भाजपा के विस्तारक रूध लक्ष्मी कान्त अवस्थी, फूल माला राठौर, पार्षद प्रमोद राजौरिया पूनम शर्मा, प्रेमचन्द्र शंखवार, बजरंग दल के पं. विनेश भाई, बृजेश प्रधान, रामदास मानव, जिला प्रचारक धर्मेन्द, मुकुल गुप्ता, अतुल गुप्ता, अशीष यादव, सोवरन सिंह जाटव, विश्नू राठौर, रविकान्त शंखवार, रविन्द्र शर्मा ढपली युवा मोर्चा अंकित तिवारी, प्रेमचन्द्र शंखवार, अतुल यादव, रंजीत सिंह, पार्षद पति कृष्णमुरारी अग्रवाल, पंकज यादव आदि लोग मौजूद थे।