Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कब्जा मुक्त कराने को प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

कब्जा मुक्त कराने को प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मेला वाले बाग में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चला। इसके बाद पीड़ित मामले को राष्ट्रपति और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय ले गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 16 अक्टूबर को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामला छह साल पुराना है। वर्ष 2012 में भू-माफियाओं ने करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। वादी सत्यवीर सिंह का कहना है कि मेला वाले बाग में करोडों रुपये की सरकारी और उसकी स्वयं की 14 बीघा जमीन है। जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिए हैं, जबकि कुछ जमीन खाली पड़ी है। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए सत्यवीर ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कहीं से उसे राहत नहीं मिली। इसके बाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचा। इसके बाद राष्ट्रपति और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ने दवेंद्र आदि भू-माफिया के खिलाफ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से उक्त प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अगर सरकार ने इस मामले में सही कार्रवाई की तो मेलावाला बाग में कई मकानों पर बुलडोजर चल सकता है। पीड़ित ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई कर करोड़ों की जमीन से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।