Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा महानगर आईटी विभाग द्वारा लगाया गया नमों ऐप कैम्पेन शिविर

भाजपा महानगर आईटी विभाग द्वारा लगाया गया नमों ऐप कैम्पेन शिविर

भाजपा महानगर आईटी विभाग कैम्प लोगों को नमो ऐप से जोडते अमित गुप्ता एवं अन्य

फिरोजाबाद। भाजपा महानगर आईटी विभाग द्वारा शुक्रवार को बस स्टैण्ड के समीप नमों ऐप कैम्पेन शिविर लगाया गया। शिविर में 150 युवाओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोडिंग किया गया।
महानगर संयोजक शिवम शर्मा के नेतृत्व में तिलक इंटर काॅलेज के पास बस स्टैण्ड के समीप नमो ऐप कैम्प शिविर लगाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रिय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा बृजक्षेत्र आईटी विभाग व लोकसभा मीडिया प्रभारी गुप्ता ने कहा कि नमो ऐप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे संवाद का माध्यम है। जो आने वाले लोकसभा 2019 के चुनावांें में मील का पत्थर साबित होगा। नमो ऐप प्रधानमंत्री का आफीसियल ऐप है। इस ऐप के जरिए केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व देशहित में होने वाली गतिविधियों को आसानी से जान सकते है। शिविर में लगभग 150 युवाओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोडिंग कराया गया है। शिविर में प्रमुख रूप से जिला विस्तारक लक्ष्मीकांत अवस्थी, जिला संयोजक गोपाल कृष्ण सिंह, महानगर प्रभारी विकास पालीवाल, मनीष पालीवाल, सहसंयोजक गोपाल गुप्ता, अनुराग रावत, आर्यन शर्मा, बिट्टू ब्राहामण, मंयक राजपूत, योगी शर्मा, निशांत खरे, राहुल शर्मा, दीपक राठौर, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।