Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना ड्राइवर के लखनऊ मेट्रो चलाना विनाशकारी कदम, इससे रोजगार खत्म होगाः रेल सेवक संघ

बिना ड्राइवर के लखनऊ मेट्रो चलाना विनाशकारी कदम, इससे रोजगार खत्म होगाः रेल सेवक संघ

ऐसा विकास, जिससे रोजगार खत्म हो, वह ’विकास’ नहीं ’विनाश’ हैः रेल सेवक संघ – लोसपा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। बिना ड्राइवर के लखनऊ मेट्रो चलाने की खबर आते ही रेल सेवक संघ ने इसका पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है। रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने रेलवे के इस कदम का पुरजोर विरोध करते हुए कहा किए बिना ड्राइवर के लखनऊ मेट्रो चलाना विनाशकारी कदम है क्योंकि इससे रोजगार खत्म होगा।
महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, रेल सेवक संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए ऐसी नीतियों, जिससे रोजगार खत्म हो का विरोध करने का आह्वान करता है, क्योंकि ऐसा विकास जिससे रोजगार खत्म होए वह विकास नहीं विनाश है। श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश और पूरे देश में जिस प्रकार बेरोजगारी बढ़ रही हैै, उसको रोकने के लिए रोजगार पूरक विकास की आवश्यकता है परन्तुु सरकार विनाशकारी योजनाओं को स्थापित कर रही है।
रेल सेवक संघ प्रदेश और देश के रेल यात्रियों तथा आम जनता और सभी राजनैतिक दलों से बिना ड्राइवर मेट्रो रेल चलाने ऐसे सभी विकास कार्य का विरोध करने का आह्वान किया है जिससे रोजगार खत्म होता हो। रेल सेवक संघ के साथ-साथ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेे भी बिना ड्राइवर मेट्रो रेल चलाने का विरोध किया है तथा रेल सेवक संघ के इस विरोध का समर्थन किया है।