Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

सीडीओ के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

2016-09-28-6-sspjsकानपुर नगर, चन्दन जायसवाल। जिले के सीडीओ अरुण कुमार ने आज डीपीआरओ के कार्यालय का 11 बजे निरीक्षण किया। जिसमें डीपीआरओ और उनके 4 कर्मचारियों को अपने ऑफिस में न मिलने पर कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने के आदेश दिए गए। इसके आलावा जीपीएफ पास बुक और सलाना चरित्र पंजिका में पास बुक और इंट्री न करने वाले बाबू का वेतन काटने के आदेश दिए वर्ष 2012- 13 के बाद से कोई इंट्री न होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और 14 वित्त आयोग की आई डी नहीं बनने में 85 सचिवों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए गए।
पूरे निरीक्षण के बाद सीडीओ ने बताया कि समय समय पर ऐसे निरीक्षण होते रहेंगे और लापरवाही करने वाले अधिकारिओ और कर्मचारियो पर कार्रवाई की जायेगी।