Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सब इंस्पेक्टर अनिलेश कुमार कर्मठशील, ईमानदार अधिकारी- चेयरमैन अवधेश शुक्ल

सब इंस्पेक्टर अनिलेश कुमार कर्मठशील, ईमानदार अधिकारी- चेयरमैन अवधेश शुक्ल

सब इंस्पेक्टर अनिलेश कुमार के कार्यों की सराहना पूरे कस्बे में
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अनिलेश कुमार ने कस्बा शिवली में इस समय किसी हीरो से कम नहीं दिखाई दे रहे चारो ओर कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार के कार्यों की सराहना पूरे कस्बे में गूंज सुनाई दे रही है, जिस तरह वो अपने कर्तव्यों को निभा रहे है वैसे वैसे जनता के दिलो में एक जगह बना रहे है। जी हां आप को बता दे कि पब्लिक में पुलिस के प्रति जो अच्छा सन्देश पहुंचा रहे है वो यही पुलिस कर्मी है पुलिस की कार्य शैली से प्रभावित होकर कुछ निराश नजर आते है तो किसी के लिए मसीहा बन सामने आ जाते है। पुलिस के प्रति कुछ समाज में अनेकों तरह की चर्चाएं सामने आती है कोई पुलिस को अच्छा बताता है कोई इन्ही को खराब कहता है। एक कहावत में किसी ने सच कहा है कि तालाब की मछलियों में कुछ गन्दी मछलियां आ जाने से पूरा तालाब को गंदा कर देती है। उसी तरह पुलिस प्रशासन में कुछ गलत व्यक्तियों के आ जाने से पूरे पुलिस विभाग को दाग लगा देते है पर ये भी कहा जा सकता है जो नेक, ईमानदार पुलिसकर्मियों की वजह से समाज में एक अच्छी छवि बनी हुई है। आप को बता दे कि नौजवान उपनिरीक्षक अनिलेश यादव पूर्व में भाऊपुर चैकी इंचार्ज के पद पर रहे उन्होंने भाऊपुर चैकी में ऐसे कार्यों को पूरा किया कि उनको भाऊपुर की जनता कभी भूल न पाएगी। जुआ, शराब माफियाओं, अनेक अपराधियांे को सलाखों के पीछे भेजा है वर्तमान में शिवली कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है जहाँ उन्होंने अपने कामो के दम पर कस्बे में हीरो बने हुए है।
शिवली कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए दिन रात अथक प्रयास कर रहे है आपको मालूम हो कि हिन्दू – मुस्लिम के त्यौहारों का सिलसिला रहा हो या किसी की सुरक्षा व्यवस्था की बात हो अनिलेश कुमार स्वयं बस स्टॉप पर प्रतिदिन खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से बनाये रखने का कार्य करते है। किसी संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी भी करते है प्रतिदिन रात में कस्बे में गश्त भी करते है यही वो कारण है कि कस्बे में अनिलेश कुमार हीरो बन गए है कस्बे में इनके कार्यो की सराहना की जाती है दुकानों गलियों में अनिलेश की हर तरफ तारीफ ही तारीफ सुनाई देती है। हमारे संवाददाता ने अनिलेश कुमार से बात की तो पता चला कि वो अपनी ड्यूटी को इसी अंदाज में करते है स्वयं की गाड़ी से यातायात की समस्या हो या किसी आपराधिक गतिविधियां सभी का स्वयं की गाड़ी से ही आने जाने का कार्य करते है। अनिलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही और कामो को करेंगे जैसे फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों को सड़क से पीछे कर मार्ग से दूर करेंगे। वही ठिलिया वालों को सड़क पर बार बार चक्कर लगाने से रोका जायेगा जिससे यातायात बाधित न हो। अपराधियों के लिए एक फिल्मी तराने में नशीहत दी कि या तो जुर्म छोड़ दे या हमारा इलाका। यदि कोई भी कानूनी अपराध करता है तो वो कतई बक्सा नहीं जायेगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्दी जनता की सेवा के लिए पहनी है जनता को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे। वही चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अनिलेश कुमार एक कर्मठ शील, ईमानदार अधिकारी है वो अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह निर्वाह कर रहे है। जिसके चलते पूरे कस्बे में उनके कार्यों की सराहना की जा रही है। ऐसे ईमानदार अधिकारी को शिवली नगरी को आवश्यकता थी।