Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटीएम हैक कर उडाए 14 हजार

एटीएम हैक कर उडाए 14 हजार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के मोहल्ला विष्णुपुरी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से हैकर्स ने एक व्यक्ति के खाते से 14 हजार रूपये पार कर दिए। जिसकी जानकारी होने पर युवक माथा पीटकर रह गया।  मंगलवार को गांव देदामई निवासी प्रेम कुमार पुत्र रघुवीर सिंह घरेलू काम के लिए एटीएम से रूपये निकालने आया था। जैसे ही प्रेम ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया वैसे ही पीछे खडे अज्ञात युवक ने एटीएम को हैक कर दिया और प्रेम का पासवर्ड देख लिया। बार-बार पासवर्ड डालने और प्रयास के बाद काफी देर तक प्रेम के रूपये नहीं निकले तो वह एटीएम रूम से बाहर आ गया। इसी बीच अंदर खडे एटीएम हैकर्स ने कोड डालकर खाते से चौदह हजार रूपये पार कर दिए। प्रेम ने बताया कि उसके मोबाइल पर आए मैसेज के जरिए उसे खाते से रूपये निकल जाने की जानकारी हुई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की पुटेज भी खंगाली मगर कोई सफलता नहीं मिली। प्रेम अपना माथा पीटकर रह गया। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दी है। बता दें कि पूर्व में भी कई बार हैकर्स कई लोगों के खाते से लाखों रूपये पार कर चुके हैं यहां पुलिस ड्यूटी पर तो रहती है मगर इन हैकर्स पर उनकी कोई नजर नहीं है।