Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुम्भ कार्यों की समीक्षा बैठक कर मुख्य सचिव ने की गहन पड़ताल

कुम्भ कार्यों की समीक्षा बैठक कर मुख्य सचिव ने की गहन पड़ताल

सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्योंं को पूरा करने में करें सहयोग
मुख्य सचिव ने कराये जा रहे कार्योंं की प्रशंसा करते हुए जताया संतोष
बेहतर से बेहतर प्रयास कर कार्यों को समयबद्ध रूप से कराये पूरा – मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन
कार्यों के लिए निर्धारित समयसीमा में ही कार्य पूरा करवायें – मुख्य सचिव
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन, अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज सरकिट हाउस मे कुम्भ मेला 2019 की तैयारियों एवं कुम्भ कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सभी विभागों के प्रमुखों के साथ की। इस बैठक में रंजन कुमार, सचिव, लोक निर्माण विभाग, अनुराग यादव, सचिव, नगर विकास विभाग, मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, एडीजी एस.एन. साबत, आई जी मोहित अग्रवाल, आईजी रेलवे, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, डीआईजी मेला के.पी. सिंह के साथ सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सचिव ने कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों विवरणवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी से उसकी अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा समीक्षा के दौरान कुछ कार्यों की प्रगति और तेज करते हुए उसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुम्भ के लिए कराये जा रहे कार्यों में अपने प्रयासों को और बेहतर से बेहतर करते हुए कुम्भ आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
मुख्य सचिव ने सरकिट हाऊस में कुम्भ के कार्यों के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा किये। जिसमें उन्हें बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा अगले माह के प्रथम सप्ताह में 16 कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा। मुख्य सचिव ने 16 कार्यों के बारे में विस्तृत जानकरी लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता से ली तथा उन कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने रेलवे के द्वारा बनाये जा रहे कार्यों की प्रगति भी जानी तथा विभागों के समन्वय के साथ कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिये। इसी तरह उन्होंने प्रयागराज के सम्पर्क मार्गों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने हण्डिया से वाराणसी मार्ग पर चल रहे कार्यों की वस्तुस्थिति जानी तथा निर्देशित किया कि 30 नवम्बर के बाद उस पर कोई कार्य न किया जाये तथा सड़क पर पड़े मैटरियल को हटाते हुए उसे 4 लेन के रूप में पूर्णरूप से व्यवस्थित कर दिया जाय, ताकि लोगो के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा कुम्भ मेला के दौरान न हो। उन्होंने कहा कि सम्पर्क मार्गों के कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए इसकी निरन्तर मानीटरिंग भी किया जाय तथा एडीएम स्तर के अधिकारी को टीम के साथ भेजते हुए इसकी समुचित पड़ताल भी की जाये। श्रृंगवेरपुर धाम के मार्ग की समीक्षा मुख्य सचिव के द्वारा की गयी, जिसमें बताया गया कि उक्त कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा। इसी तरह अन्य राज्यमार्गों की विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कार्यों की निर्धारित समय सीमा में ही पूरा करने के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में रेलवे के अधिकारी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी मुख्य सचिव को देते हुए बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज एवं रेलवे अण्डर पास के कार्यों को तेज गति से किया जा रहा है तथा अगले माह की निर्धारित तिथियों में कार्य पूर्ण हो जायेंगे। नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कुम्भ मेले में सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कार्यो को शीघ्रता से साथ पूरा करें तथा मैनपावर को बढ़ाते हुए सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त किया जाय। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला में सफाई व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्थान है इसका विशेष ध्यान दिया जाय। लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के द्वारा की गयी। जिसमें उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि सभी कार्य समयबद्ध रूप से किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण के कार्यो में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूरा कराया जाय। प्रयागराज में पेंट माई सिटी के तहत कराये जा रही पेंटिग के बारे में मुख्य सचिव को विस्तार से बताये हुए उन्हें कुछ फोटोग्राफस भी पावर प्रेजेटेंशन के माध्यम से दिखाये गये। मण्डलायुक्त ने बताया कि करायी जा रही वॉल पेंटिग में प्रयागराज की जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है। पर्यटन विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी मुख्य सचिव के द्वारा ली गयी। उन्होंने सूचना विभाग एवं संस्कृति विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली गयी।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों को अपनी प्राथमिकता मे लेते हुए उसे पूरी लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि कुम्भ का आयोजन विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही न किया जाय। उन्होंने कहा कि कुम्भ आयोजन में अगले माह में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि आ रहे है, जिनके स्वागत के लिए हमें प्रयागराज को बेहतर से बेहतर रूप में प्रदर्शित करना है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को शहर बदला हुआ नजर आये तथा उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना है।