Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राम मंदिर निर्माण को 9 को चलें दिल्लीः अपील

राम मंदिर निर्माण को 9 को चलें दिल्लीः अपील

विहिप-बजरंग दल ने बैठकें कर की तैयारीःजिम्मेदारी सौंपी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 9 दिसम्बर दिल्ली चलो के आव्हान व जन जागरण के लिए नगर वार्ड व प्रखण्डों में कार्य योजना बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मुकेश कुमार जिलाध्यक्ष द्वारा की गई।
बैठकें ग्राम परसारा, काशीराम कालौनी व रमनपुर वार्ड में आयोजित की गईं। दिग्विजय नाथ तिवारी प्रांत छात्र सम्पर्क प्रमुख बजरंग दल द्वारा मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि 9 दिसम्बर को धर्मसभा में सभी हिन्दुओं को दिल्ली चलना है और राम मंदिर निर्माण के लिए एक नारा है जो हिन्दू हित के कार्य करेगा वहीं देश पर राज्य करेगा। हमको मंदिर के निर्माण में विलम्ब स्वीकार नहीं है अन्यथा जो भी राम मंदिर निर्माण में अवरोध करेगा उसे जड से उखाड फेंकेंगे। इस कार्य के लिये समस्त कार्यो को छोडकर प्रथम कार्य दिल्ली चलना है।
प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार ने राम भक्तों बजरंग बलियों से कहा कि राम हमारी आस्था है और उस आस्था के लिए हम सभी हर पल हर क्षण आंदोलित रहेंगे और 9 दिसम्बर धर्मसभा में दिल्ली चलेंगे और राम मंदिर निर्माण करवाकर रहेंगे। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कार्य योजना बैठक ब्रज प्रांत के साथ साथ जिला हाथरस में मुरसान, सादाबाद, सिकन्द्राराऊ, सासनी, हसायन, हाथरस जं. सहपऊ में भी होगी जिसके प्रभारी मनोज सिसौदिया, जिला कार्याध्यक्ष, कैलाश कूलवाल जिला मंत्री, प्रशांत मिश्र जिला संयोजक, मनोज वाष्र्णेय नगर अध्यक्ष, महेश वर्मा जिला समरसता प्रमुख, प्रवीण खण्डेलवाल जिला सुरक्षा प्रमुख, नरेन्द्र सिंह जि. धर्म प्रसाद को प्रभार सौंपा गया।
बैठकों में सुरेन्द्र सिंह, रिंकू, राजवीर सिंह, कर्ण सिंह, वीरी सिंह, हरीसिंह, गिर्राज सिंह सभी परसारा बैठक में रहे। कांशीराम कालौनी में गौरव शर्मा, सोनू भारती, बनवारी बघेल, क्रांति ठाकुर, सुभाष चन्द्र, गोपाल अग्रवाल, तरूण राठौर, तन्नू, लक्ष्मण, लवकुश, कर्ण, बंटी कुमार, विष्णु, किट्टू, मोनू भारती बैठक में रहे। रमनपुर वार्ड में सूरज यादव वार्ड अध्यक्ष, कुमार गौरव प्रिमल गुप्ता, सचिन पचैरी, जितेन्द्र पचैरी, आशु वर्मा सुरक्षा प्रमुख, तरून कुमार, राहुल फौजी, प्रांशु शुक्ल, चिंटू आदि उपस्थित रहे। बैठकों संचालन कैलाश कूलवाल जिला मंत्री एवं मनोज द्विवेदी नगर मंत्री द्वारा किया गया।