Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धर्मात्मा इंसान पाता है हर जगह इज्जत-विनम्र सागर

धर्मात्मा इंसान पाता है हर जगह इज्जत-विनम्र सागर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के श्री छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुये जैन मुनि विनम्र सागर महाराज ने कहा कि आज हर आदमी जिस्म की आवश्यकताओं की पूर्ति में दिन रात लगा हुआ है। जिस्म के लिए दौलत की तमन्ना लिए हुए भूखा प्यासा रहना स्वीकार कर लेता है लेकिन धन न मिले तो दुखी रहता है कई लोग नौकरी करके मालिक की यातनाओं को सहन करते है। कोई लोग इस दुनिया की खातिर अपना जीवन ही बलिदान कर देते है। इस में अपनी बहुत बडी शान और बहादुरी समझते है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग धन कमाते है और एकत्र करते है लेकिन उसका उपयोग नही करते है। ये सिर्फ एकत्र वेतन की चाहत वाले लोग 99 प्रतिशत लोगों का धन बचत और शरीर के लिए ही है। लेकिन जो लोग इनसे उपर उठकर आत्म चिंतन मंथन करके ईश्वर के उपर दृष्टि डालते है तब पता चलता है कि इस संसार के पार भी एक सुंदर संसार है जिसमें सिर्फ वो लोग निवासी है जो हमेशा सुखी रहने वाले है। जिन्होंने सही प्रयत्नों के बल पर सभी दुखों का विनाश करके जीवन को गुणों के परिपूर्ण कर लिया है ये विचार कवि जैन मुनि श्री विनम्र सागर महाराज ने धन सभा में रखे। धर्मात्मा इंसान हर जगह इज्जत पाता है उसके लिए दर्शन के लिए दुनिया तरसती है उसके आशीष से हर आदमी के काम सफल हो जाते है अतः धन दौलत के लिए नही, ईश्वरीय शक्ति व गुण पाने के लिए हम निरंतर प्रयत्न करना चाहते है तभी जीवन की सफलता है।