Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम.एल.डी.वी. कालेज में 764 बच्चों के लगाये गये टीके

एम.एल.डी.वी. कालेज में 764 बच्चों के लगाये गये टीके

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मिजल्स रूवैला अभियान के अन्तर्गत श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इन्टर कालेज में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के 764 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं टीकाकरण कराया। इस अवसर पर कालेज के 98 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने हँसते हुए भाग लिया।
यूनीसेफ से जिला आॅवजर्वर डाॅ अमृतांशु एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के डा. पवन कुमार एवं सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में चार टीमों ने टीका लगाकर यह अभियान पूरा किया। इस अभियान को पूरा कराने में डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, कार्डीनेटर आर. पी. कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, पुनीत गुप्ता, सुनील कुमार, एम. एल. गुप्ता, भगवती प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, कल्पना शर्मा, श्याम सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, मनीष कुमार, श्वेता रानी, सुमन वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, दिव्या यादव, गीता गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत एम. एल. डी. वी. के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने इस अभियान की सराहना करते हुये भारत सरकार की योजना मिजल्स एवं रूवैला जैसी जानलेवा बीमारियों को जड़ से उखाड़ने की प्रशंसा करते हुये समाज से 9 माह से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील करते हुये कहा कि यदि एक भी बालक-बालिका इस अभियान से छूटा तो मिजल्स रूवैला की बीमारी का बम फूटा। कार्यक्रम का संचालन विशाल, सिंगला, एवं अंजू वार्ष्णेय ने किया। अन्त में यूनीसेफ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम का धन्यवाद प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता एवं संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने किया।