Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर हो रही अफवाहों पर डीएम ने लगाया विराम

मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर हो रही अफवाहों पर डीएम ने लगाया विराम

एडिफाई स्कूल में चल रहे अभियान में अपनी बेटी को भी लगवाया एमआर का विशेष टीका
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं। जिनको लेकर डीएम नेहा शर्मा ने अफवाहों पर विराम लगाते हुये स्वयं अपनी बेटी को एडिफाई स्कूल जाकर वहां चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान में अपनी बेटी को एमआर का टीका लगवाया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि एमआर का टीका, स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा बच्चों के लिए यह टीका बहुत ही जरूरी है। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पहले से टीका लगवा चुके बच्चों राधिका अग्रवाल, मानसी, मुस्कान, कुशाग्र आदि से जानकरी ली। बच्चों ने बताया कि टीका लगने पर उन्हें कोई परेशानी महसूस ही नहीं हुई। बच्चो ने प्रसन्नता भी व्यक्त की कि अब वह पूरे जीवन के लिये इन दो खतरनाक बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है तथा बच्चों को होने वाली मिजिल्स और रूबेला जैसी दो खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जा रहा है। जनपद में 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 9 लाख 55 हजार बच्चो को यह टीका लगाया जाना था। जिसमें से एक लाख से अधिक बच्चों को यह टीका लगाया जा चुका है। अभियान माइक्रोप्लान के अनुसार नियमित सत्र आयोजित कराकर पूरे जनपद में संचालित किया जा रहा है और निर्धारित समय मे पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रबंध अच्छी प्रकार से किये गए है तथा अभियान की सतत निगरानी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सर्विलांस मेडिकल अफसर तथा यूनिसेफ की टीम द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारी भी इस पूरे अभियान की नियमित समीक्षा कर रहें है।