Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना पुलिस ने अवैध शराब सहित दो आरोपी पकड़े

थाना पुलिस ने अवैध शराब सहित दो आरोपी पकड़े

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए मुस्तफाबाद चौराहे से अवैध शराब लेकर जा रहे एक केंटर को पकड लिया। पकडे गए केंटर से पुलिस को 360 पेटी शराब पकडी।
खुलासा करते हुए एसपी देहात महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी काका सिंह पुत्र गुरुेमल सिंह, बिट्टू सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी तहसील के सामने सिरसा शहर हरियाणा को अवैध शराब लाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि शराब हरियाणा से लाकर क्षेत्र में खपाने की तैयारी थी। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल दिनेश कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, सिपाही कमल सिंह, विनोद कुमार शामिल रहे।