Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइमरी में शामिया, जूनियर में जोशिका और सीनियर में रिंकी ने मारी बाजी

प्राइमरी में शामिया, जूनियर में जोशिका और सीनियर में रिंकी ने मारी बाजी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। गार्डेनिया पब्लिक इंटर कालेज मैनपुरी रोड शिकोहाबाद में खेल सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राइमरी वर्ग में छात्रा शामिया, जूनियर में जेशिका और सीनियर वर्ग में रिंकी राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना और परिवार का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय निदेशक भूपेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में रुचि दिखाते हुए रंगों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने ऐतिहासिक, धार्मिक, राजनैतिक व सामाजिक स्तर पर सुन्दर व आकर्षक चित्रण करके अपनी बौद्धिक क्षमता व हस्त कौशल को प्रमाणित किया। प्रतियोगिता में विजय रहे छात्रों के नाम प्राइमरी वर्ग में कक्षा पांच की छात्रा शामिया, प्रीयमवदा तथा छात्र कृष्णा यादव प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा सात की छात्रा जेशिका सत्यार्थी, कक्षा छह के छात्र अब्दुल हरीश खान कक्षा सात की राखी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कक्षा दस की छात्रा रिन्की राजपूत, कक्षा 11 की छात्रा काजल, कक्षा नौ की छात्रा सिमरन तथा कक्षा दस की छात्रा अंजू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के कुशल निर्देशन व प्रेरणा के लिए कला अध्यापिका राजेश्वरी सेंगर को सराहा गया। प्रबन्धक भूपेन्द्र सिंह यादव ने आगन्तुक अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र यादव ने अभिभावकों व अतिथियों के कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।