Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धोखाधड़ी कर किराए पर ले जाकर ट्रकों को बेंचा, रिपोर्ट दर्ज

धोखाधड़ी कर किराए पर ले जाकर ट्रकों को बेंचा, रिपोर्ट दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। किराये के नाम पर ट्रकों को ले जाकर धोखाधड़ी करके फर्जी कागज तैयार कर ट्रकों को बेंचने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अमानत में खमानत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा मीरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रूप सिंह ने एसपी ग्रामीण को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ग्रामीण के आदेश पर रविवार को थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके ट्रक को शैलेंद्र, सुनील और योगेश कुमार ने किराया नामा लिख कर किराए पर लिए थे। ट्रकों को बिहार ले जाकर उसने काम शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान उसने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके कागज तैयार कराए और उसके दो ट्रक तथा अन्य लोगों के लगभग 44 ट्रकों को बेंच दिया। जब शैलेंद्र ने कोई किराया नहीं दिया तो उन्होंने ट्रकों को वापस करने की बात कही। आरोप है कि शैलेंद्र व उसके साथियों ने न तो किराया दिया और नहीं ट्रकों को वापस किया। जब उसने ट्रकों को वापस करने के लिए कहा तो शैलेंद्र व उसके साथियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जब उसने जानकारी की तो पता चला कि ट्रकों को धोखाधड़ी करके बेंच दिया है। इतना ही नहीं शैलेंद्र ने बिहार में ट्रकों के संबंध में झूठी रिपोर्ट दर्ज भी करा दी है। पीड़ित ने एसपी ग्रामीण से रिपोर्ट दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की। एसपी ग्रामीण के आदेश पर थाना पुलिस ने अमानत में खमानत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज न कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया है।