Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखे सक्रिय: जिलानिर्वाचन अधिकारी

कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखे सक्रिय: जिलानिर्वाचन अधिकारी

2017-01-06-1-ssp-diokpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में बने कन्ट्रोल रूम का पूरी तरह से निरीक्षण किया, कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी विजेता को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखा जाये। निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की सूचना को एकत्र कर संबंधित को तत्काल भेजा जाये तथा इसकी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यलय तथा जिलाधिकारी सहित संबंधित को भी मुहैया करायें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा युवा कल्याण अधिकारी सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप को महत्वपूर्ण जानकारी भी देते रहे। महत्वपूर्ण खबरों या इवेंट को सहायक निदेषक सूचना या जिला सूचना कार्यालय से खबरों के बारे में राय लेकर वाट्षप पर अपलोड करायें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखे। यदि सोशल मीडिया एडमीन कोई ऐसी बात चला रहा है जिससे निर्वाचन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन या आचार संहिता का उल्लघन हो रहा है तो तत्काल इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय को करें तथा निर्वाचन के नियमों के अनुसार कार्यवाही भी करें।
जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कन्ट्रोल रूम में उपस्थित सभी एसडीएम को भी निर्देश दिये कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित कर पूरी तरह से सक्रिय करें तथा महत्वपूर्ण सूचना या जानकारी कलेक्ट्रेट में स्थापित मुख्य कन्ट्रोल रूम को दें। कन्ट्रोल रूम में जो भी जानकारी आये उसको एक रजिस्टर में अंकन किया जाये तथा यदि कोई शिकायत आदि हो तो उसका तत्काल निराकरण भी किया जाये। जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे सभी कम्प्यूटर आपरेटर से उनके कार्याे की विधिवत जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, अपर जिलाधिकारी अमर सिंह पाल, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, कन्ट्रोल रूम प्रभारी अतिरिक्त मजिस्टेªट विजेता व सभी एसडीएम, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।