Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईबी के इनपुट के बाद खलबली,चैकिंग अभियान चलाया

आईबी के इनपुट के बाद खलबली,चैकिंग अभियान चलाया

2016-09-28-7-sspjsकचहरी छावनी में तब्दील तो एसपी ने ली क्लास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देश पर अपराधियों व संदिग्ध लोगों की धरपकड व अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस कप्तान ने जहां कोबरा मोबाइल पुलिस टीमों की जमकर क्लास ली वहीं जनपद न्यायालय प्रांगण में विशेष सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और पूरा किला प्रांगण छावनी में तब्दील नजर आया।
देश व प्रदेश में बढती आतंकवादी घटनाओं को लेकर खूफिया विभाग (आईबी) द्वारा उ.प्र. पुलिस को दिये गये इनपुट से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है और सभी जिलों को जारी किये गये विशेष निर्देशों व सघन चैकिंग अभियान के तहत आज जहां अपर पुलिस अधीक्षक राममूरत यादव के नेतृत्व में जनपद न्यायालय प्रांगण में सघन चैकिंग की गई वहीं डाॅग स्कवायड, बम स्कवायड दस्तों ने भी चैकिंग की और जिला प्रांगण पूरी तरह से छावनी में तब्दील नजर आया।
इधर पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा ने बैंकों, ज्वैलर्स व संदिग्ध लोगों की चैकिंग को लेकर कोबरा मोबाइल पुलिस टीमों से तालाब चैराहे पर फीड बैक लिया और सख्त हिदायत भी दी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा भी मौजूद थे।