Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 33 शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 33 शिकायतें

घाटमपुर, कानपुर। माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस स्थानीय तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई वीके पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 5, विकास की 6, पुलिस से संबंधित 11, सप्लाई की दो, विद्युत की एक, नलकूप विभाग की एक, डूडा की दो, नगर विकास विभाग की एक, समाज कल्याण की तीन, जिला विद्यालय निरीक्षक की एक, कुल 33 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। ग्राम भदरस निवासी कक्षा 7 के छात्र सुभाष कोरी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की कि आज दोपहर वह कोतवाली के नजदीक स्थित एक दुकान में खरीददारी कर रहा था। तभी पहुंचे एक दबंग ने उसकी साइकिल में अनावश्यक तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई। किसी तरह उसने भाग कर जान बचाई, ग्राम कटरी से आए मुनुवा निषाद ने शिकायत की कि गांव के दबंग रामसेवक व लल्लू आदि ने सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग में जबरन कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे निकलने बैठने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विरोध पर उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। मकर संक्रांति पर्व के चलते आज संपूर्ण समाधान दिवस में सन्नाटा पसरा रहा इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह तहसीलदार अमित गुप्ता नायब तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा शिकायतें सुनी गई।