Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 24 जनवरी छात्र-छात्राएं युवा संसद में दिखाएंगे दमखम

24 जनवरी छात्र-छात्राएं युवा संसद में दिखाएंगे दमखम

डाॅ0 दीपकुमार शुक्ल: कानपुर। शनिवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में युवा संसद की स्क्रीनिंग का समापन हो गया। कुल 25 छात्र-छात्राओं ने अपने चयन हेतु जूरी मेंबर के समक्ष 2 से 3 मिनट का भाषण दिया। छात्रों ने सहज जीवन यापन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर मुख्य रूप से अपने विचार रखे। बीएनडी काॅलेज, पीएसआईटटी, जागरण, अकबरपुर, विश्व विद्यालय कैंपस, आईबीएम आदि के विद्यार्थियों छात्रों ने प्रतिभाग किया। यूथ पार्लियामेंट के संयोजक डाॅ0 सिधांशु राय ने बताया कि 3 दिनों की स्क्रीनिंग के पश्चात जो भी छात्र छात्राएं चयनित किए गए हैं उनकी सूचना विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल में कल लगा दी जाएगी। साथ ही साथ जिन छात्रों ने अपने ईमेल आईडी उपलब्ध कराए हैं उन्हें उनके ईमेल पर सूचना दी जायेगी। साथ ही सम्बन्धित महाविद्यालयों को भी सूचित कर दिया जाएगा। इसके पश्चात सभी चयनित छात्र-छात्राओं को युवा संसद जो कि आगामी 24 जनवरी 2019 को विश्व विद्यालय कैंपस में आयोजित की जा रही है, उसकी रिहर्सल के लिए दिनांक 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे सीनेट हाॅल में बुलाया जायेेगा। उन्हें आयु संबंधी प्रमाण पत्र की प्रति एवं दो फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। जहां पर उन्हें प्रतिभाग करने हेतु पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। डाॅ0 राय ने यह भी बताया कि इस तरह का कार्यक्रम विश्वविद्यालय में यह प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इसलिए पूरे जोश के साथ छात्र-छात्राओं ने शिरकत की है। इस जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के प्रथम तीन स्थानों पर आने के लिए वे सभी छात्र-छात्राएं अपना पूरा दमखम आगामी 24 जनवरी के युवा संसद में दिखाएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की ज्यूरी मेंबर डाॅ0 फौजी सिंह ने कहा कि इन 3 दिनों में उन्होंने छात्र-छात्राओं के अंदर जो जोश लगन और लीडरशिप की क्षमता देखी है, वह वाकई काबिले तारीफ है। इन छात्रों में से सीमित संख्या में चयन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टिप्स भी दिए कि अगर आप चयनित होते हैं तो युवा संसद में किस तरह से आपको अपने व्यक्तित्व को प्रदर्शित करना है, उसके लिए यह विश्वविद्यालय एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। जहां पर आप अपनी कला वाकपटुता और नेतृत्व क्षमता को दिखा सकते हैं एवं उसको विकसित भी कर सकते हैं। युवा संसद के आयोजन समिति की सदस्य डाॅ0 अर्पणा कटिहार ने कार्यक्रम का संचालन किया। जूरी मेंबर प्रोफेसर आर.सी. कटिहार ने समापन पर सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और इन 3 दिनों में जो भी ज्वलंत विषयों के ऊपर छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए उससे प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस तरीके की गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कुलसचिव डाॅ0 विनोद कुमार सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारे देश को भावी नेतृत्व की जरूरत है और यही क्षमता आप को विकसित करनी है इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण, अंशु यादव डाॅ0 विवेक सचान, डाॅ0 रश्मि गोरे, डाॅ0 लोकेश्वर सिंह, डाॅ0 खान, एस.एन. मिश्रा सहित महा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।