Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 16 व 20 जनवरी को

मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 16 व 20 जनवरी को

2017.01.12.1 ssp. knpdसमय से प्रशिक्षण ले कार्मिक: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया 4 जनवरी से आरम्भ हो चुकी है। 19 फरवरी को मतदान है। जिसके एक दिन पूर्व मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय को रवाना होगी। इस पूरी प्रक्रिया में लगाये गये कार्मिकों की फीडिंग विगत दिनों एनआईसी में करायी गयी थी। कुछ कार्मिक बीमार, विकलांग आवश्यक सेवायें, गर्भवती, आकस्मिक अवकाश, चिकित्सकीय अवकाश, निलंबित इत्यादि वर्कर उनके लिए छूट याचना की गयी है। इस प्रकार के सभी को देखा जा रहा है। निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है। कार्मिकों को इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना है। सभी कार्यालय अध्यक्ष इस आशय का प्रमाण पत्र दे कि कार्मिकों की डाटाफीडिंग में किसी प्रकार की त्रुटि नही है और उनमे कोई सेवा निवृत्त नही हुआ है अथवा उसका देहावसान नही हुआ तथा छूट के संबंध में जो कारण दर्शायें गये है वे भी अभिचल व अकाट्य है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वह मास्टर  ट्रेनर द्वारा निर्वाचन के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया जाये उसे भंलि भांति ले। नियुक्त किये गये 30 मास्टर  ट्रेनर सामान्य प्रशिक्षण का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी को विकास भवन के आडिटोरियम में पूर्वान्ह 11 बजे से सुनिश्चित किया गया है। मास्टर टेªनर्स का द्वितीय कार्यक्रम 20 जनवरी को विकास भवन आडिटोरियम में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। समस्त मास्टर टेªनर्स (सामान्य/ई0वी0एम0 प्रशिक्षण) को निर्देशित किया जाता है कि वह 16 जनवरी व 20 जनवरी को समय से प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करे।