Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवारा घायल गाय को चौकी प्रभारी ने फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से कुएं से जिंदा बाहर निकलवाया

आवारा घायल गाय को चौकी प्रभारी ने फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से कुएं से जिंदा बाहर निकलवाया

शिवली, कानपुर देहात। मैथा तहसील क्षेत्र के चंद्रबल किशनपुर एवं मदारपुर गांव के बीच स्थित वर्षों से सूखे पड़े कुएं में गिरकर तीन दिन से जिंदगी मौत से जूझ रही आवारा घायल गाय को मैथा चौकी प्रभारी ने मदारपुर गाजीउद्दीन के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों तथा फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से कुएं से जिंदा बाहर निकलवाया। कुएं से बाहर निकलवाई गयी घायल गाय का उपचार पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। गाय को कुएं से बाहर निकलवाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने चैकी प्रभारी एवं ग्राम प्रधान की सराहना की।
मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मदारपुर गाजीउद्दीन के ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव ने बताया कि उनके गांव एवं कैरानी ग्राम सभा के मजरा चंद्रबल किशनपुर गांव के बीच जंगल में स्थित वर्षों पुराने सपाट कुएं में तीन दिन पूर्व एक आवारा गाय गिर गई थी। शुक्रवार देर शाम उनको कुएं में गाय पड़ी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बात की सूचना मैथा चैकी इंचार्ज को दी। चौकी इंचार्ज के साथ गांव वालों को लेकर वह मौके पर पहुंचे और कुए के अंदर पड़ी गाय को निकलवाने का प्रयास किया लेकिन कुएं में से गाय नहीं निकाल सके। तभी चौकी प्रभारी अनिलेश यादव ने फायर ब्रिगेड विभाग को दी सूचना मिलते ही रसूलाबाद से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कुए से गाय को बाहर निकाला जा सका। मैथा चौकी प्रभारी ने बताया कि गाय को सुरक्षित कुएं से निकाल लिया गया है जो तीन दिन तक कुए के अंदर पड़ी रहने के कारण घायल हो गयी है उसका उपचार पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।