Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात करोड़ की लागत से होंगे औद्यागिक आस्थान में कार्य

सात करोड़ की लागत से होंगे औद्यागिक आस्थान में कार्य

नगर विधायक मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा के अथक प्रयासों से नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सात करोड़ की लागत से यहां के औद्योगिक आस्थान के लिये सीसी सड़क, इंटरलाॅकिंग, फुटपाथ, सोलर लाइटें, शौचालय, प्याऊ, वृक्षारोपण, ट्री गार्डन के निर्माण कार्यो को हरी झंडी मिली है। रविवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की नींव रखी।
नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व बहुआयामी भाव के कार्य हो रहा है। चाहें सामाजिक क्षेत्र में, चाहें पेंशन के क्षेत्र में सभी जगह अच्छा कार्य चल रहा है। पुराना औद्योगिक आस्थान, सड़कें, लाइटें, जल व शौचालय की व्यवस्थायें सुधारने की दिशा में किये गये प्रयास रंग लाये हैं। अब यहां सात करोड़ की लागत से सभी कमियां दूर होंगी। वहीं बताया कि वे इसके लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा औद्योगिक विकास मंत्री उप्र सरकार सतीश महाना और लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी का भी आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान प्रमुख उद्यमी देवीचरन अग्रवाल संग अन्य उद्यमी भी मौजूद रहे। पार्षद पति कृष्णमुरारी अग्रवाल, पार्षद पति सुनील मिश्रा संग कई पार्षदों ने नगर विधायक मनीष असीजा का फूल मालाओं से स्वागत भी किया। भूमि पूजन के दौरान देवी चरन अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, प्रदीप गुप्ता, मोहन बाबू, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।