Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीमती सरोज सिंह निडर की दसवीं पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन आयोजित

श्रीमती सरोज सिंह निडर की दसवीं पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन आयोजित

फिरोजाबाद। श्रीमती सरोज सिंह निडर की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजेंद्र सिंह विश्राम गृह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आये कवियों ने भाग लिया। पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर संग कई सारे कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी वहीं कार्यक्रम से पूर्व श्रीमती सरोज सिंह निडर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये और उनके जीवन काल पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद कवियों ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियां दीं। इस बारे में आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी दादी स्व. श्रीमती सरोज सिंह निडर की पुण्यतिथि के अवसर पर इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।