Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने फीता काटकर किया स्थापना दिवस पर लगी प्रदर्शनी का शुभारम्भ

डीएम-एसपी ने फीता काटकर किया स्थापना दिवस पर लगी प्रदर्शनी का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। इस्लामिया इंटर काॅलेज के प्रांगण में जनपद स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के 30 वां स्थापना दिवस पर कहा कि आज इस प्रांगण मंे बहुत ही भव्य आयोजन आप सभी की सहभागिता के साथ देखने को मिला। इस प्रांगण में अच्छी प्रस्तुतियां देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह देखने को मिली है कि मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हिंदू-मुस्लिम के 30 जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुए। यह एक कौमी एकता की मिसाल कायम की गई है इससे एक अनूठी पहचान भी बनी है। समारोह के प्रांगण में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, फल संरक्षण, कृषि यंत्र, सिंचाई यंत्र, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बेसिक शिक्षा, पशुपालन, कौशल विकास मिशन, समाज कल्याण, प्रोवेशन, दिव्यांगजन विभाग द्वारा ट्राई साइकिल वितरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, डीआईसी हैंडीक्राट, श्रम विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण, हस्तशिल्प सेवा केंद्र, राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी सेवाऐं, मत्स्य पालन, जिला सहकारी बैंक, टेलोन हैंडीक्राट एंड बैंगल स्टोर, हस्तशिल्पी, कांच के उत्पाद एवं बाल श्रम परियोजना आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल/प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभान्वित करने हेतु जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। तथा पुष्प प्रदर्शनियों को देखकर सराहना की और दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की। इस भव्य समारोह की सुंदरता पर जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा/सराहना प्रकट की। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सीडीओ नेहा जैन, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, मेयर नूतन राठौर, विधायक सदर मनीष असीजा के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।