Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत को समृद्ध बनाना है तो आदमी को आदमी से जोड़ना होगाः प्रमोद दीक्षित

भारत को समृद्ध बनाना है तो आदमी को आदमी से जोड़ना होगाः प्रमोद दीक्षित

बांदा। भारत गांवों का देश है । गांवों में भारत की आत्मा बसती है । गांव यदि स्वस्थ और समृद्ध होंगे तो देश भी स्वस्थ और शक्ति संपन्न होगा । सेवा साधना है और साधना का पथ कण्टकाकीर्ण होता है। सेवा के माध्यम से हम एक एक व्यक्ति को जोड़ेंगे तो देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा। उक्त विचार पूर्व माध्यमिक विद्यालय महोतरा में अतर्रा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता करते हुए शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित श्मलयश्ने व्यक्त किए । आगे कहा कि ये 7 दिन शिविरार्थियों के लिए उत्सव के दिन हैं। ज्ञान की साधना करते हुए आप लोग शिक्षा, स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, लैंगिक भेदभाव, लोकतांत्रिक मूल्य, मानवीय चेतना का विस्तार स्वयं में सकेंगे । यह शिविर व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया का साधन है। आज संकट अच्छे व्यक्तियों के निर्माण का है । ऐसे शिविर युवाओं के अंदर एक स्वप्न पैदा करते हैं । इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ अतिथियों के सम्मुख शिविर में भाग ले रहे छात्र छात्राओं ने विविध प्रस्तुतियां देकर मन जीत लिया । विशिष्ट अतिथि के वी राम ने समाज में व्याप्त भेदभाव, रूढ़ियां और अंधविश्वासों को दूर करने में सहयोग करने की अपील करते हुए समाज जागरण का आह्वान किया । मुख्य अतिथि गया प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की व्याख्या करते हुए कहा कि सेवा परम धर्म है और सेवा के लिए आज्ञा सर्वोपरि है । मानव सेवा करते हुए हम राष्ट्र सेवा की ओर बढ़ेंगे और विश्व को शांति संपन्न बनाएंगे। सत्र का संचालन करते हुए इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालेश्वर प्रसाद ने शिविर के सात दिनों की कार्य योजना रखते हुए ग्रामवासियों से छात्र-छात्राओं का सहयोग करने का आग्रह किया। कहा कि दोनों इकाईयों के 100 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्राचार्य डॉ अभिलाष श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे गांव को समझें। ग्रामीणों से प्रेम आत्मीयता का व्यवहार कर सदाचरण का परिचय दें। सामुदायिक स्वच्छता आवश्यक है। सभी गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता कर स्वच्छ भारत बनाने में योगदान दें। अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बृजनाथ पांडेय ने कहा कि आपकी उपस्थित से हम हर्षित हैं। आपके व्यक्त विचार हमें सात दिन प्रकाशित करते रहेंगे। इस अवसर पर डी सी गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, मिथिलेश पांडेय, केके कुशवाहा, आरबी कुशवाहा, गौरव और अतुल पटेल आदि की प्रेरक उपस्थित रही।