Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पथवारी देवी मंदिर के द्वार पर माता रानी के शेरों की प्रतिष्ठा

पथवारी देवी मंदिर के द्वार पर माता रानी के शेरों की प्रतिष्ठा

हाथरस। नवीपुर स्थित पथवारी देवी मंदिर पर बैंडबाजों के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा की गई। पथवारी देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर माता रानी के शेरों को स्थापित किया गया। सुबह से ही क्षेत्र के लोगों को माता रानी के शेरों को मंदिर पर स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। सायं को विधिवत पूजा अर्चना के साथ गाजे बाजे के संग माता रानी के शेरों को मंदिर के मुख्य द्वार पर ऊपर स्थपित कर दिया गया। माता रानी के जयघोषों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि वार्ड स्थित पथवारी मंदिर को वार्ड की सभासद रामवती माहौर एवं उनके पति हरप्रसाद माहौर के अथक प्रयासों एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के सहयोग से मंदिर को भव्य स्वरूप देने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी बीएल पांडेय, वार्ड की सभासद रामवती माहौर, हरप्रसाद माहौर, सभासद प्रदीप शर्मा, सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद नारायण लाल, सभासद श्रीभगवान, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, कृष्ण मुरारी, संजय राघव, महेंद्र चोधरी, प्रेम बुआ, लीलाधर माहौर आदि मौजूद थे।