Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों ने आवारा पशुओं को बांधा स्कूल मेंःबच्चों में खलबली

किसानों ने आवारा पशुओं को बांधा स्कूल मेंःबच्चों में खलबली

सिकन्द्राराऊ, हाथरस। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसलों को निराश्रित व आवारा गौवंशों से बचाने के लिए जहां करोडों रूपये खर्च कर अस्थायी गौशालायें तैयार करायी जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी किसानों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं और गौवंश फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तथा आज कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में किसानों ने आवारा पशुओं को गांव के ही विद्यालय में बांध देने से स्कूल में पढ रहे बच्चों में अफरा तफरी व हडकम्प मच गया।
बताया जाता है गांव शेरपुर के आक्रोशित किसानों ने आज फसलों के बर्बाद होने को लेकर आवारा गौवंशों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर बांध दिया जिससे स्कूल में चल रहे अध्यापन कार्य में जहां बाधा उत्पन्न हो गई वहीं छोटे-छोटे बच्चों में अफरा तफरी व हडकम्प मच गया तथा घटना की सूचना से प्रशासन में भी खलबली मच गई और मौके पर तत्काल तहसीलदार प्रवीन कुमार शर्मा व कोतवाल मनोज कुमार शर्मा दलबल सहित पहुंच गये।
अधिकारियों ने किसानों को जैसे तैसे समझाया और शांत कराया तथा गौवंशों को गांव हबीबपुर में अस्थायी गौशाला भिजवाया।