Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्यवाही ना होने के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

कार्यवाही ना होने के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

घाटमपुर, कानपुरः शिराजी। आज अपराहन जूनियर अधिवक्ता के साथ मारपीट के बाद कार्यवाही ना होने का आरोप लगाकर घाटमपुर बार एसोसिएशन महामंत्री शिव सिंह परमार के नेतृत्व में स्थानीय अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की शिव सिंह परमार महामंत्री बार एसोसिएशन घाटमपुर ने आरोप लगाया है, की स्थानीय अधिवक्ता श्रवण कुमार सिंह परमार दिनांक 5 फरवरी की रात करीब 9 बजे कानपुर रोड से अपने गांव जा रहे थे। घाटमपुर बस स्टैंड जब वो पहुंचे तभी वहां खड़ी सफेद रंग की वैगन आर, कार के ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोल दिया जिससे पीड़ित अधिवक्ता की मोटरसाइकिल उस से टकराकर गिर गई उलाहना देने पर कार चालक व उसके मालिक द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई। तथा जबरन रु. 5000 ले लिया गया। आरोप है आरोपी अपने को भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नेता बता रहा था। दूसरे दिन जब इसकी शिकायत करने अधिवक्ता स्थानीय थाने पहुंचे तो पुलिस ने बीजेपी नेता के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की है। जिस से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की महामंत्री शिव सिंह परमार ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती है। तो आंदोलन चलाकर प्रशासन से निपटा जाएगा। अधिवक्ता आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे थे।