Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण

डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अनुभाग में सभी पटलों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व वसूली को ऑनलाइन दर्ज करें और शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने दस बड़े बकायेदारों का विवरण बनाकर सभी तहसीलों में तत्परता से वसूली की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पांच अमीनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित होने पर उनके निस्तारण के लिए उनके माध्यम से पत्र लिखे जाने को कहा। जनपद में 60 स्थाई तथा 81 सीजनल अमीन बताए गए, जिनका वेतन आदि दिया जा रहा है।
उन्होंने अधिष्ठान पटल सहायक को निर्देशित किया कि चिकित्सा से सम्बंधित 15 बिल लम्बित होने पर नियम अनुसार निस्तारण की कार्यवाही करते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालय में कंप्यूटरों के संचालन की भी जानकारी प्राप्त की। अमीनों के प्रान नंबर अभी तक आवंटन नहीं हुए हैं उनके प्रान नंबर तत्काल आवंटन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित की जाए। भूलेख अनुभाग में किसानों के क्राप कटिंग की क्षतिपूर्ति के भुगतान के बिल तहसील वार तैयार कर जिलाधिकारी ने भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटलों के कार्य विभाजन के बारे में जोर दिया। उन्होंने खसरा, खतौनी तथा किसान दुर्घटना का बीमा योजना के लंबित संदर्भों के भुगतान कराकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। भूलेख अनुभाग में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लाभार्थियों को सुविधाएं दिए जाने हेतु डीसी का पद तैनात किया गया है निरीक्षण के दौरान डीसी अनुपस्थित मिले और इस योजना में कार्यप्रणाली की स्थिति बहुत खराब मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए डीसी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व सहायक पटल में लम्बित प्रकरणों, प्रबंधन पत्रावली, मासिक विवरण, अधिकारियों के प्रशिक्षण, वार्षिक निरीक्षण, आयुक्त भ्रमण, मुख्यमंत्री एवं सचिवों की बैठक, शासनादेशों की गार्ड फाइलें, आयुक्त निरीक्षण आदि पत्रावलियों का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया, और साहूकारी लाइसेंस धारकों का विवरण देखकर निर्देशित किया कि जो साहूकार लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उनको नोटिस देकर उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी के कक्ष में लगी बायोमेट्रिक मशीन द्वारा उपस्थिति दर्ज कराए जाने के उपरांत एक सीट भी निकलवा कर देखी और यह भी निर्देश दिए की विभिन्न विभागों के कर्मचारी कलेक्ट्रेट कार्यालय से सम्बद्ध हैं उनकी भी उपस्थिति बायोमेट्रिक कराई जाए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय डॉ सुरेश कुमार देवेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।