Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपका वोट देश के उत्थान के लिये अत्यन्त आवश्यक है-नंदनी यादव

आपका वोट देश के उत्थान के लिये अत्यन्त आवश्यक है-नंदनी यादव

फिरोजाबाद। आपका वोट देश के उत्थान के लिये अत्यन्त आवश्यक है। यदि आप अपना वोट सही व्यक्ति को देते हैं तो एक प्रकार से राष्ट्र के उत्थान में आप भागीदार होते हैं। यह उदगार फीरोजाबाद विधान सभा की ब्रांड ऐम्बेसडर नन्दनी यादव ने इंडियन कैरियर कम्प्यूटर ऐजूकेशन पर छात्र-छात्राओं को दिये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये एवं दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिये। कार्यक्रम का शुभारम्भं ब्रांड एम्बेस्डर जिला निर्वाचन फीरोजाबाद विधानसभा नन्दनी यादव ने मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। काय्रक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोंगों को उन्होने मतदान हेतु शपथ भी दिलायी एवं मतदान करने की अपील की। समारोह को सफल बनाने में अफशान, सजल, उज्जवल, अर्पित सिंघल आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में इंडियन कैरियर कम्प्यूटर एजूकेशन के डायरेक्टर प्रवीन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल ने सभी आगंतुकों को पधारने के लिये धन्यवाद दिया।