Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपात काल विभाग में चिकित्सक न पहुंचने पर हड़कम्प

आपात काल विभाग में चिकित्सक न पहुंचने पर हड़कम्प

दो घण्टे तक खाली पडा रहा चिकित्सक कक्ष
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल के आपात काल विभाग में दो घण्टे तक कोई चिकित्सक न पहुचे पर हडकम्प मच गया। मरीजों के साथ मेडीकल को आने वाले अभियुक्त- पुलिस परेशान रही। सीएमएस द्वारा निरीक्षण करने के बाद एक चिकित्सक को अस्पताल पहुचाया गया।
बताते चले कि जिला अस्तपाल में एक आपातकाल विभाग होता है जहाॅ 24 घण्टे चिकित्सक की डयूटी रहती है। लेकिन गुरूवार की सुबह अचानक दो घण्टो तक आपातकाल विभाग खाली रहने के कारण मरीजों के साथ तीमारदार परेशान नजर आये। उसी दौरान अभियुक्त का डाक्टरी परीक्षण कराये आये लोग भी परेशान रहे। वही थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी सात वर्षीय बालक का पडोस के युवक ने यौन शोषण होने के कारण उसको उपचार के साथ डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए पुलिस आयी अस्पताल में चिकित्सक न मिलने पर हंगामा हुआ। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर के पाण्डे द्वारा डयूटी पर अन्य चिकित्सक को भेजा तब जाकर आपातकाल विभाग का कार्य शुरू हुआ।