Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर तहसील प्रशासन ने कसा सिकंजा मचा हड़कम्प

सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर तहसील प्रशासन ने कसा सिकंजा मचा हड़कम्प

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। विकास खण्ड के अंतर्गत्र स्थित ग्राम पंचायत खीरों मे सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रधान सुनीता देवी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की ग्राम् सभा की बेश कीमती सुरक्षित भूमि ग्राम पंचायत सदस्यो द्वारा कब्जा की जा रही है। जिस पर तहसील प्रशासन ने कसा सिकंजा मचा हड़कम्प, बताते है कि ग्राम प्रधान सुनीता देवी ग्राम पंचायत खीरों द्वारा जन सुनवाई जिलाधिकारी रायबरेली को एक शिकायती पत्र ग्राम पंचायत निर्वाचित सदस्य ग्राम खीरों द्वारा सुरक्षित भूमि मंे दबंगई के बलपर अवैध कब्जा कर रखे है। जिस पर बुधवार को तहसील प्रशासन की गठित टीम व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जांचोपरान्त अवैध कब्जे के साथ चिन्हित किये गये जिसमे अमोद साहू, सकील अहमद, अजय पासवान, हरी शंकर, शिवबरन, रतीपाल सहित 6 ग्राम पंचायत सदस्य ही निकले भूमाफिया बताते है कि यही निर्वाचित सदस्यों ने चारागाह प्राइमरी पाठशाला जैसी सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे है। तहसील टीम द्वारा बताया गया है कि इन भूमाफियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। उधर बताते है कि ग्राम प्रधान की कुर्सी छीनने वाली टीम ही निर्वाचित सदस्य निकली भूमाफिया ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि पर अर्से से दबंगई के बलपर कब्जा कर रखे है। शिकायत के अनुसार तहसील प्रशासन का चला चाबुक मचा हड़कम्प।