Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में एक युवक की मौत कई लोग घायल

सड़क हादसों में एक युवक की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में युवक की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र हलपुरा निवासी 21 वर्षीय टंक्कू यादव विगत रात्रि में बाइक द्वारा मक्खनपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसकी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहाॅ उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र छोटी छपैटी निवासी 48 वर्षीय दीपक झा पुत्र नाथूराम झा अपनी पत्नी 40 वर्षीय सीमा के साथ बाइक द्वारा दबरई की ओर जा रहे थे। उसी दौरान कनैटा मौडा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पति बुरी तरह से घायल हो गये। वही मौके से निकल रहे भाजपा नेता धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा घायलों को अपनी कार द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुचाया। वही परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल बुलाकर परिजनों के आने पर वहां से निकले। अन्य घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ निवासी 40 वर्षीय राजेश पुत्र फोरनसिंह बाइक द्वारा रैना की पुलिया की ओर होते हुए कहीं जा रहा था। उसी दौरान अचानक तवियत बिगडने पर बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।