Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 90 मरीजों का किया नेत्र परीक्षण

90 मरीजों का किया नेत्र परीक्षण

हाथरस। हरी आई हास्पीटल में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र जांच एवं परामर्श चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर एवं हरी आई हॉस्पिटल प्रभारी डा. रवि चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दराज से आए मरीजों का अत्याधुनिक उपकरणों से लैस वातानुकूलित नेत्र चिकित्सा वाहन के माध्यम से नेत्र परीक्षण एवं परामर्श टीम द्वारा नेत्र रोगियों के चश्मों की जांचे, मोतियाबिंद नाखूना, काला पानी आदि बीमारियों की जांच की गई। आवश्यकतानुसार नेत्र रोगियों के नेत्र आप्रेशन के लिए मरीजों को चयनित किया गया। मरीजों के ऑपरेशन कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित हॉस्पिटल में कराए जाएंगे। नेत्र रोगी अपने साथ पहचान पत्र फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर अवश्य साथ लायें। शिविर में लगभग 90 मरीज अलग बीमारियों के देखे गए। शिविर में हरि हॉस्पिटल के विनोद कुमार सिंह नेत्र परीक्षक एवं यादवेंद्र गोला, शिवकुमार भारद्वाज, गीता, सुमित, हिमांशु, मनोज, अनुपम उपाध्याय, राहुल मौर्य, अजय चैधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।