Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद के गड्ढों पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा

खाद के गड्ढों पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा

सासनी, हाथरस। गांव समामई रूहल के लेागों ने गांव में घूरे के गड्ढों पर हो रहे भूमाफियाओं के कब्जे को हटवाने की मांग करते हुए शिकायत की है। बुधवार को शिकायत करते हुए ग्रामीणेां ने कहा है कि गांव समामई रूहल में विगत चकबंदी खसरा संख्या 1066 क्षेत्रफल 0.06 हैक्टेयर खाद के गड्ढे मुख्य सडक के किनारे छोडे गये थे। वर्तमान में खाद के गड्ढों पर भूमाफियाओं का कब्जा हैं इसके लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई। मगर किसी भी अधिकारी ने गड्ढों को कब्जामुक्त कराने की जेहमत नहीं उठाई है। 28 अक्टूबर 2018 को डीएम द्वारा इन गड्ढों को खाली करने का आदेश भी दे दिया गया हैं मगर दबंगई के चलते भूमाफियाओं का कब्जा बदस्तूर जारी है। जिससे गांव में गंदा पानी सडक से होता हुआ घरों की ओर बढ रहा हैं इससे आने वाले गर्मी के दिनों में गांव भयंकर बीमारी की चपेट में आ सकता है। वहीे लेखपाल ने अपनी आख्या में बताया है कि पुलिस बल न मिलने के कारण गड्ढों को कब्जामुक्त नहीं कराया जा सका है। बताया गया है कि मामला सिविल न्यायालय में भी चल रहा है। जब कि सिविल न्यायालय में कोई भी वाद विचाराधीन नहीं है। लेागों ने भूमाफियाओं से गड्ढों को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई है। शिकायत करने वालों में रामपाल सिंह, पीतम सिंह, क्षत्रपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, कमल सिंह, आनन्द कुमार, मोहन लाल, रवि कुमार, जगवीर, कन्हैया लाल, अशोक, प्रमोद कुमार, मोहन सिंह, गौरव, योगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, भूप सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।