Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यो में कमी मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा-सीडीओ

विकास कार्यो में कमी मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा-सीडीओ

चन्दौली। विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुयी। सीडीओ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य, उज्जवला, प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, विधवा, द्विव्यांग, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति, जनजाति शादी अनुदान, अनुसूचित जाति, जनजाति निःशुल्क बोरिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सहित जनकल्याणकारी योजना की समीक्षा की। सीडीओ ने उन विभागाध्यक्षों को फटकार लगाया, जिनकी प्रगति अपूर्ण है, सीडीओ ने उन्हें तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया।  श्री श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि ऐसा न कर पाने वाले विभागाध्यक्षों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। सीडीओ ने कहा कि सभी योजनाओ की समीक्षा मुख्यमंत्री जी स्वंय कर रहे है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा विकास कार्यो में कमियां पाई जाने पर सम्बन्धित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि प्राईवेट स्कूल के तर्ज पर प्राथमिक विद्यालयों के मैनेजर द्वारा गोद लेकर शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिता कराया जाय इसके लिए प्राईवेट स्कूलों के मैनेजर की बैठक कर गोद देने वाले स्कूल की सूचि से अवगत कराया जाय। उपनिदेशक कृषि विजय कुमार से मृदा कार्ड, कम्पोस्ड खाद बनाने की विधि, फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषको के हित में कल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा विधायक नीधि में 400 के सापेक्ष मात्र 290 हैण्डपम्प लगाने पर जमकर फटकार लगायी वही एमएलसी नीधि में 26 के सापेक्ष मात्र 15 ही पूर्ण होने पर गहरी नाराजगी जतायी कहा कि कार्य को बिना बिलम्भ किये हैण्डपम्प के समाग्री को लाभार्थी के यहाॅ रखकर कार्य को चालू किया जाय। सीडीओं ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुसहर बस्ती में लगे चैपालों में क्या प्रगति की गयी इसकी जानकारी सभी विभागाध्यक्ष से 01 सप्ताह में प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत व पीडब्लूडी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित समाज कल्याण, द्विव्यांगजन अधिकारी उपस्थित थे।