Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरूण सचान समर्थकों के साथ बसपा में शामिल

अरूण सचान समर्थकों के साथ बसपा में शामिल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिवस समारोह में जिला पंचायत के प्रत्याशी रहे अरूण सचान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर बहन मायावती को पाॅचवी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिये घाटमपुर विधानसभा की सीट भारी बहुमत से जिताने के लिये बसपा की सदस्यता ग्रहण की। एक दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधानों के साथ पहुंचे अरूण सचान ने पार्टी की नीतियों एवं रीतियों सब मेरी हुईं और आज से मैं इस परिवार का सदस्य हूॅं और इसके हित कामयाबी के लिए सदैव तत्पर व सक्रिय रहूंगा। इस मौके पर सरोज कुरील की टीम ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें अपनी टीम का जाॅबाज सिपाही बताया।