Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी बैठक सम्पन्न

डीएम सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के नियमों तथा निर्देशों का स्वयं भली-भांति अध्ययन कर दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत हैं उनका पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान अवश्य कराना है। सरकारी, संविदा कर्मचारियों का डाटा उपलब्ध कराने को कहा। जिन कर्मचारियों के मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं उनके फार्म 6 अवश्य भरवायें जाऐं। उन्होंने प्रत्येक दिन जिला मुख्यालय पर इवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया उनके स्तर से की जायेगी। मतदेय स्थलों पर माकपोल अवश्य कराया जायें। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी अपनी गार्ड फाइल तैयार करना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। डिस्ट्रिक स्वीप प्लान बनाने को कहा। डिस्ट्रिक स्वीप प्लान में चुनाव पाठशाला, कॉलेज, स्वयंसेवी, संस्थाओं, मीडिया गु्रप, मलिन बस्ती, श्रमिक एरिया तथा दिव्यांगजन को शामिल करने के निर्देश दिए। विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचन सम्बंधी बैनर लगावाये जहां वोटर कम है वहां नुक्कड़ नाटक तथा गांव-गांव कांची का एम्बेसडर बनवाने आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें तथा प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची चस्पा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए तहसील तथा जिला मुख्यालय पर बैनर पोस्टर आदि लगाना सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों के बाहर तथा अंदर के रास्ते प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित दिए की स्वीप प्रक्रिया की कार्ययोजना तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी छोटेलाल मिश्रा,सभी एसडीएम तथा समस्त नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।