Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी जांइट कमिश्नर से की मुलाकात

उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी जांइट कमिश्नर से की मुलाकात

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मंडल प्रभारी मनीष गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी जॉइंट कमिश्नर शिव प्रसाद से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि व्यापारियों मे जीएसटी की जानकारियों का अभी भी अभाव है। उन्होने मांग की कि शिविर के माध्यम से जीएसटी मे हुए नए परिवर्तनों की जानकारी व्यापारियों को दी जाए। जीएसटी. सरलीकरण की मांग के साथ कहा कि अगर जीएसटी. की वेबसाइट हिंदी में हो तो व्यापारी स्वयं अपना रिटर्न दाखिल करने का प्रयास कर सकता है। प्रतिनिधि मंडल मे जिला उपाध्यक्ष पवन सक्सेना, जिला मंत्री विमल यादव, अनीश अग्रवाल, संदीप शर्मा, अशोक शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।