कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में कानपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों के हितों में मांग की गयी। इस मौके पर मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए धरना दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया। अपने अपने विचार व्यक्त किये, इस मौके पर ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि हम पत्रकारों के हितों के लिए आजीवन लड़ाई करेंगे, वहीं श्याम तिवारी ने आयोग की सिफारिशों की विस्तृत जानकारी दी। राजीव मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की भी पारिवारिक जिम्मेवारी है, अतः जीवकोपार्जन के लिए उचित हक मिलना ही चाहिए।
इस मौके पर मौजूद रहे – गौरी शंकर भट्ट, आलोक अग्रवाल, के के साहू, चन्दन जायसवाल, बृजेश दीक्षित, रमन गुप्ता, सचिन मिश्रा, राजीव मिश्रा, सरोज मिश्रा, अतुल दीक्षित, डी के मैथानी, अश्वनी अवस्थी, संदीप सविता, राजन साहू, सैलू गुप्ता, पिंटू सिंह, सोहेल, मार्शल, अनूप अवस्थी, अक्षांश चतुर्वेदी, रवी गुप्ता, अरविन्द, अजय गुप्ता, शुभम उपाध्याय, रोहित, संदीप शर्मा, मो. नौशाद, मो.शमशेर, तुषार निगम सहित अन्य पत्रकार।