Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का ग्रामीणों ने किया विरोध

कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का ग्रामीणों ने किया विरोध

रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल में आज भी विकास कार्य न कराये जाने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कलस्टर योजना में शामिल होने के बाद भी ग्राम पंचायत में कोई विकास कार्य नही किया गया है। इसी को लेकर नई आबादी क्षेत्र में ग्रामीणों की बैठक रामप्रकाश कुशवाह के नेतृत्व में की गई। जिसमें चुनाव बहिष्कार करने की योजना बनाई। साथ ही कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का विरोध किया।
बैठक में रामप्रकाश कुशवाह ने बताया कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकास कार्य कराने के लिए योजना आई थी। लेकिन कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और प्रशासन की दमनकारी नीति से योजना फाइलों में ही दबकर रह गई। उक्त गांव में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण कार्य कराया गया था, वो भी अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि ग्रामीण विकास कार्य कराने के लिए आंदोलन किया था। तो उनके ऊपर फर्जी मुकदमें मंत्री के इशारे पर किए गये थे। इसी को लेकर रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। बैठक में डा. बीएस गौतम, राकेश शर्मा, राधा कृष्ण, डा. आरपी सागर, नवीन बघेल, मेहताब सिंह, महाराज सिंह, इंसाफी खां, सत्तार खां, अजरूउददीन आदि के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित थे।