Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता रैली निकाली

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

शिकोहाबाद। नगर में शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति और नगर पालिका परिषद संयुक्त के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी। रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। रैली डीसेन्ट पब्लिक स्कूल में नगर पालिका ईओ रामपाल सिंह यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में मतदाता जागरूकता नारे उम्र 18 पार कर ली, मिला वोट का अब अधिकार, ईवीएम से करें मतदान, लोकतंत्र का करें सम्मान, मतदाता ने भरी उड़ान, आओ चलें करें मतदान, आओ कार्य महान करे 100 प्रतिशत मतदान करें, विकसित राष्ट्र बनाना है, वोट डालने जाना है, आधी रोटी खायेंगे, वोट डालने जाना है आदि लिखी तख्तियां हाथों में लिए तथा नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली डीसेन्ट पब्लिक स्कूल से प्रारम्भ होते हुये रेलवे कालोनी, रेलवे स्टेशन,स्वामी नगर होती हुई यथा स्थान पर जाकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर प्रियवत यादव, गौतम यादव सभासद, राजेश गुप्ता, अशोक कुमार, पवन, सतेन्द्र, गोविन्द, ममता दिवाकर, अलका यादव, रेखा, अशोक आदि साथ चल रहे थे। संस्था सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। वही दूसरी ओर चै. दाताराम टाउन स्थित नीलकंठ एकेडमी प्रधानाचार्या निकलेश यादव व प्रबन्धक राकेश यादव के नेत्त्व में रैली निकाली गयी। इसके अलावा सिटी पब्लिक स्कूल माधौगंज में विधालय के डायरेक्टर ओमप्रकाश यादव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्रायें मौजूद रही।