Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोटी बैंक ने सभी के सहयोग से किया एक वर्ष पूर्ण

रोटी बैंक ने सभी के सहयोग से किया एक वर्ष पूर्ण

शिकोहाबाद। रोटी, कपड़ा और मकान इंसान की मूल जरूरतों में से हैं। इन्हीं जरुरतों में से एक जरुरत को पूरा कर रहा हैं शिकोहाबाद का रोटी बैंक। कहते हैं गरीब, बेसहारा को छत और भूखे को रोटी देना सबसे पुण्य का काम होता है। गरीब आदमी जो दिन भर काम करने के बाद भी पेट भर के खाना भी नही खा पाता। लेकिन शिकोहाबाद के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भूखों को रोटी खिलाकर ऐसा ही पुण्य का काम कर रहे है। जो रोजाना गरीबो को भरपूर पेट भर कर खाना खिलाते है।
शिकोहाबाद के एटा रोड बुर्ज पर बने शिव जी के मंदिर में ट्रस्टियो द्वारा आज ही के दिन यानि 12 मार्च 2018 को रोटी बैंक की स्थापना जिला अधिकारी नेहा शर्मा और एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने फीता काटकर की थी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उद्घाटन के बाद अपने हाथों से गरीबो को खाना खिलाया था। आज एक वर्ष पूर्ण होने पर और दूसरे वर्ष के प्रवेश होने पर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ हवन करके सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करके गरीबों को भोजन कराया गया। इस रोटी बैंक की पहल राजीव गुप्ता ने की थी जो कि एक समाज सेवी भी है। बैंक के ट्रस्टियो ने बताया कि गरीबो के लिए प्रतिदिन 300 लोगो का खाना बनता है। जिसमे लगभग 60 किलो आटा खर्च होता है। रोटी बैंक गरीबो को खाने में प्रतिदिन दाल, रोटी, चावल ओर सब्जी भी दी जाती है। इसके साथ अगर किसी का जन्मदिन हो या सदका हो तो उंन्हे उन्न परिवारों की तरफ से मिठाई भी दी जाती है। ट्रस्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि रोटी बैंक गरीबो का भी फ्री इलाज करती है ।