Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र में रंगों का पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्द से संपन्न

क्षेत्र में रंगों का पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्द से संपन्न

डीजे की धुन व ठंडाई के सुरूर में युवा जमकर झूमे
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रंगों का पर्व होली कस्बे व क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बच्चों, युवाओं व सभी ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल व रंग लगा कर होली पर्व की बधाई दी। तथा गुझिया, ठंडाई आदि द्वारा स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली का त्यौहार घाटमपुर कस्बा एवं तहसील क्षेत्र के बरीपाल सजेती बीबीपुर रेवना, नवेड़ी, नौरंगा पतारा भीतरगांव आदि समस्त कस्बों, गांवों में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। होली पर लोगों ने रंग गुलाल डाल कर एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया। शुक्रवार को भाई दूज पर दुकानदार और व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल कर साफ-सफाई व धुलाई कर ने के बाद पूजन अर्चन किया, फिर दुकानदारों द्वारा आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मंगल तिलक लगाकर होली की बधाई दी गई। घरों में भी सुबह से ही भारी चहल-पहल रही। भैया दूज को लेकर खूब व्यंजन बनते रहे बहनों द्वारा अपने भाइयों का विधि विधान से तिलक किया गया। भाइयों ने भी अपनी बहनों को टीका कराने के बाद उपहार भेंट किए। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में होली का जश्न धूमधाम से मनाया गया। यहां पर भाजपा नेता विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ललित पांडे शंभू दयाल सैनी नीरज विश्वकर्मा जीतू दुबे विजय बाजपेई अंशुल रफीक आजम फरीद सलमान शाहरूख पीर अली आदि दर्जनों युवकों ने डीजे की धुन पर पूरे गांव में जुलूस निकाला और जमकर थिरके हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक होली पर्व पर सभी संप्रदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली पर्व की बधाई दी। युवाओं ने ठंडाई व गुझियों का विशेष प्रबंध किया था। बधाई के बाद गुझिया ठंडाई से स्वागत भी किया जाता रहा।