Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा. लोहिया को किया यादः हवन किया

डा. लोहिया को किया यादः हवन किया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डा. राम मनोहर लोहिया विचार मंच द्वारा आज तालाब चैराहा स्थित डा. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा के नजदीक सामाजिक परिवर्तन के महानायक डा. राम मनोहर लोहिया का 109 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के विद्वानों द्वारा वैदिक रीति से हवन यज्ञ कराया गया।
डा. लोहिया विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नेता मूलचन्द्र निम व शिवकुमार समाजवादी ने डा. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको समाजवादी आंदोलन का पुरोधा बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
कार्यक्रम रघुनंदन आर्य पुरोहित, रूपराम शर्मा, ज्ञानेन्द्र कुमार आर्य, मदनलाल आर्य, हरीशंकर आर्य, बनवारीलाल गोस्वामी, सुभाष चन्द्र आर्य, दिनेश अग्निहोत्री, डा. कैलाश बिहारी गौड, डा. राधेश्याम रजक, गौरीशंकर बघेल, अभयपाल सिंह, प्रमोद आर्य, हरीमोहन गुरूजी, विपिन अग्निहोत्री, बदन सिंह और किशोरीलाल, गोपाल अग्निहोत्री, ओ.पी. राठौर, सतीश यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार समाजवादी द्वारा की गई। संचालन दिनेश अग्निहोत्री ने किया।