Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मूर्ति कला केंद्र का उद्घाटन संपन्न

मूर्ति कला केंद्र का उद्घाटन संपन्न

नगर में सुंदर एवं सस्ती मूर्तियां उपलब्ध होने से ग्राहकों में खुशी
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ऐतिहासिक कुष्मांडा देवी मंदिर के सामने मूर्ति निर्माण शाला का घाटमपुर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ, यहां सुंदर व सस्ती मूर्तियां उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर ग्राहकों को सुंदर व सस्ते उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए कस्बे के कानपुर रोड स्थित ऐतिहासिक मां कुष्मांडा देवी मंदिर के सामने बाबा मूर्ति कारखाना के नाम से नरेंद्र प्रजापति व शीलू प्रजापति द्वारा मूर्ति निर्माण कारखाना खोला गया है। आज दोपहर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष,”शिराजी” द्वारा फीता काटकर बाबा मूर्ति कारखाना का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कारखाना मालिक नरेंद्र कुमार व शीलू प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में कोई मूर्ति निर्माण शाला ना होने से भक्तों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। अब उन्हें अच्छी व सुंदर मूर्तियां कस्बे में ही उपलब्ध कराई जाएंगी, गमले व अन्य उत्पाद की बिक्री एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। कस्बे में पेरिस आफ प्लास्टर से बने उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध होगें। इस मौके पर अधिवक्ता विक्रम सिंह यादव ने कहा कि यह कला से जुड़ा अच्छा प्रयास है। जिसके कारण लोग टूट-फूट से बचते हुए सुंदर व सस्ते प्रोडक्ट अपने घर ले जा सकेंगे। उद्घाटन में आए अतिथियों को मिष्ठान वितरण किया गया है।