Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजनीतिक रूप से शक्तिशाली बनने के लिये दिखाना होगा एकजुट: डॉ0 अनिल कटियार

राजनीतिक रूप से शक्तिशाली बनने के लिये दिखाना होगा एकजुट: डॉ0 अनिल कटियार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के तत्वाधान में सरदार पटेल सेवा संस्थान परिसर में होलीमिलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने अपने उदबोधन में उपस्थित जनों को कहा कि कुर्मिक्षत्रिय समाज के उत्थान के लिये हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हमारे गरीब से गरीब व्यक्ति को शिक्षा मिले, स्वस्थ्य रहने के लिये अच्छी मेडिकल सेवाएं मिले इसके साथ ही किसी प्रकार के विवाद मुकदमे आदि होने पर आदालतों में अधिवक्ता की सेवा भी कम से कम खर्चे में मिल सके ऐसी सोच को विकसित करने की जरूरत है। तभी हमारे समाज को उन्नति की ओर बढ़ने में आसानी होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेत्री डॉ0 वीना आर्या ने कहा कि समाज की महिलाओं को भी शिक्षित होने के साथ ही सार्वजनिक जीवन में भी कार्य करना चाहिए जिससे समाज को सही दिशा मिले और आने वाली पीढ़ी भी जागरूक हो राजनीतिक शक्ति हासिल करने के लिये हम सभी को हर प्रकार की एकजुटता दिखाने की महती आवश्यकता है। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा की ओर से कारागार मंत्री का स्वागत महासभा के अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने माल्यार्पण करके किया, डॉ0 वीना आर्या का स्वागत भाजपा नेता एवं महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया, होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने ‘ब्रज में होली खेलत नंदलाल….. कि मनमोहक धुन पर खूब नृत्य करते हुये फुलों की होली खेलकर माहौल को बहुत ही मस्ती पूर्ण बना दिया था, मंच पर प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष कैलाश उमराव, चौधरी शैलेन्द्र पटेल, गीता पटेल, जयनारायण कटियार, प्रदीप कटियार, अजय प्रताप वर्मा, डॉ0 अजित सचान, डॉ0 रितु सिंह और डॉ0 सी0पी0 सचान, धीरू पटेल, धर्मेन्द्र कटियार रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कटियार ने किया।
यह भी रहे मौजूद उपमा कटियार, हेमलता कटियार, पवन वर्मा,प्रभात वर्मा, शशिकांत सचान, कुलदीप गंगवार और छेदा लाल शास्त्री मंच पर दाहिनी ओर से संजय कटियार, रामगोपाल उत्तम, डॉ वीना आर्या, जयकुमार, जैकी कारागार मंत्री, रामचन्द्र पटेल और डॉ0अनिल कटियार।