Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू

महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू

कानपुर, जन सामना संवाददाता । महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न इलाकों में होने वाली रामलीला में कलाकार अपनी अभिनय कला के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श और चरित्र को आम जनमानस के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी परेड में भी रामलीला का मंचन शुरू हुआ। पहले दिन भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म की लीला प्रस्तुत की गई।
दरअसल कानपुर की परेड रामलीला कमेटी उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी में से एक है। यहां राम चरित मानस की चैपाइयों के आधार पर रामलीला का मंचन किया जाता है। पहले दिन रामलीला भवन से भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की शोभायात्रा निकली जो लीला स्थल पर जाकर समाप्त हुई। यहां नारद मोह भंग, विश्व मोहिनी विवाह और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के जन्म की लीला का ऐसा मंचन हुआ कि वहां मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। यहां भगवान की बाल लीला का भी श्रद्धालु भक्तो ने आनंद उठाया। इस दौरान सोसायटी के प्रधानमंत्री कमल किशोर अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, विश्वनाथ अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मुरलीधर बाजोरिया और सतीश तिवारी साहित्य संस्था के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और भक्त मौजूद थे।