Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का दिया संदेश

ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का दिया संदेश

कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की जागरुकता रैली का नेतृत्व ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड कर रहे थे जिसमें उलेमा व समाजसेवी संगठन से जुड़ेे लोग शामिल हुये वोटर जागरुकता रैली मोहम्मदी मस्जिद तलाक महल से डाॅ0 बेरी का चैराहा, सर सैय्यद लाइब्रेरी, रेडीमेड बाजार व विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए दादा मियाँ चैराहा में समाप्त हुई। इस मौके पर ग्रुप के सदस्य व पदाधिकारी अपने अपने हाथों में तख्तियां लिए थे जिसमें वोट की कीमत जानो अपनी ताकत पहचानों, 29 अप्रैल को वोट दे, छोड़ कर अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान, पहले मतदान फिर जलपान, जात-पात से हटकर मतदान करों डटकर, मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी, 29 अप्रैल चलो बूथ की ओर, कानपुर में वोट फीसदी बढ़ाना है लिखा था सभी लोग जोरदार नारेबाजी भी करते चल रहे थे।
अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कानपुर नगर में लोकसभा-विधानसभा चुनाव मे प्रतिशत बहुत ही कम रहता है। महानगर में रहकर भी हमारा वोट प्रतिशत कस्बों से भी खराब रहता है। लोकसभा चुनाव का चैथा चरण 29 अप्रैल सम्पन्न होना है और कानपुर लोकसभा में इसी दिन मतदान होना है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरुक करें नौजवान वोटर अपने मुल्क का मुस्तकबिल सवार सकें और भारत को मजबूत लोकतांत्रिक देशोँ की पहचान दुनियां मे कायम रहे। 29 अप्रैल को अपना व अपने घर के सदस्यों इस अवसर पर इखलाक अहमद डेविड, रिजवान हामिद, मोहम्मद रफीक, हाफिज मोहम्मद कफील, मौलाना मतीउर रहमान रजवी, इस्लाम खाँ आजाद, असद सिद्दीकी, शाह आलम, वसीक खान, हाफिज मोहम्मद हसीब, हमजा खान, मोहम्मद हाशिम, अयाज चिश्ती, फाजिल चिश्ती, आजम महमूद, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद अकील, फैजान राइनी, असद सिद्दीकी, ताबिश इकबाल, शोएब आलम, मोहम्मद चाँद, एजाज रशीद, मोहम्मद इरफान, गुलजार अंसारी, तौफीक रेनू, मोहम्मद शहनवाज, सरताज अली, चाँद सलमानी, सुफियान अंसारी, अफजाल अहमद मौजूद थे।